अलीगढ़ में व्यापारियों ने बाजार बंद कर निकाली रैली: व्यापारी पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, श्मशान भूमि पर चारदीवारी बनाने की मांग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
टोंक

व्यापारियों ने रैली निकालकर श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने और चारदीवारी बनाने की मांग की।

टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में श्मशान भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमी ने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी थी। इस घटना के विरोध और श्मशान भूमि पर चारदीवारी निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को अलीगढ़ कस्बा बंद रहा। इस दौरान सैकड़ों लोग रैली के रूप में तहसील ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

लोगों ने बताया कि अलीगढ़ कस्बे में काफी समय से श्मशान भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है। श्मशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लोगों ने कई बार तहसीलदार से लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है, लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाया है। इसके अलावा चारदीवारी के लिए बजट भी स्वीकृत है, लेकिन चारदीवारी नहीं बनी है। चुके है। इस बीच मंगलवार शाम को श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी बनाने की मांग करने वाले व्यापारी विनोद जैन के साथ अतिक्रमी विकास शर्मा ने दुकान में घुसकर लाठी से हमला कर दिया। हालांकि दुकानदार ने लाठी को पकड़ लिया। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी दुकानदार आए और व्यापारी को छुड़ाया।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर हमले की घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है। व्यापारियों और लोगों ने एक राय होकर बुधवार को अलीगढ़ कस्बे के बाजार बंद करने का निर्णय लिया। इसके तहत सुबह से ही लोग बाजार बंद करने के लिए लोग घरों से निकल पड़े। हालांकि ज्यादातर दुकानदारों ने खुद ही दुकान बंद रखी। इसके बाद सभी लोग रैली निकालकर श्मशान घाट से अतिक्रमण हटाने और व्यापारी के साथ मारपीट के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।