आईपीएल का शेड्यूल जारी:पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई और चेन्नई के बीच, पहली बार फाइनल रविवार की बजाय मंगलवार को, प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में घोषित होगा

  • कोरोना की वजह से आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा
  • बायो-सिक्योर माहौल में होने वाले टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की मंजूरी
  • मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी दोपहर के 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से होंगे
  • आईपीएल का शेड्यूल जारी:पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई और चेन्नई के बीच, पहली बार फाइनल रविवार की बजाय मंगलवार को, प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में घोषित होगा

    मुंबई एक मिनट पहले
    • कोरोना की वजह से आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा
    • बायो-सिक्योर माहौल में होने वाले टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की मंजूरी
    • मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी दोपहर के 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से होंगे
    बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल सीजन-13 का शेड्यूल जारी कर दिया। कोरोना दौर में आईपीएल बगैर दर्शकों के यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल 10 नवंबर यानी मंगलवार को होगा। शेड्यूल के हिसाब से दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच होंगे।

    आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाय वीक-डे मंगलवार को रखा गया है। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में घोषित किया जाएगा।

  • तारीखमैचकहांसमय
    19 सितंबरमुंबई vs चेन्नईअबु धाबीरात 7.30 बजे
    20 सितंबरदिल्ली vs पंजाबदुबईरात 7.30 बजे
    21 सितंबरहैदराबाद vs बेंगलुरुदुबईरात 7.30 बजे
    22 सितंबरराजस्थान vs चेन्नईशारजाहरात 7.30 बजे
    23 सितंबरकोलकाता vs मुंबईअबु धाबीरात 7.30 बजे
    24 सितंबरपंजाब vs बेंगलुरुदुबईरात 7.30 बजे
    25 सितंबरचेन्नई vs दिल्लीदुबईरात 7.30 बजे
    26 सितंबरकोलकाता vs हैदराबादअबु धाबीरात 7.30 बजे
    27 सितंबरराजस्थान vs पंजाबशारजाहरात 7.30 बजे
    28 सितंबरबेंगलुरु vs मुंबईदुबईरात 7.30 बजे
    29 सितंबरदिल्ली vs हैदराबादअबु धाबीरात 7.30 बजे
    30 सितंबरराजस्थान vs कोलकातादुबईरात 7.30 बजे
    1 अक्टूबरपंजाब vs मुंबईअबु धाबीरात 7.30 बजे
    2 अक्टूबरचेन्नई vs हैदराबाददुबईरात 7.30 बजे
    3 अक्टूबरबेंगलुरु vs राजस्थानअबु धाबीदोपहर 3.30 बजे
    3 अक्टूबरदिल्ली vs कोलकाताशारजाहरात 7.30 बजे
    4 अक्टूबरमुंबई vs हैदराबादशारजाहदोपहर 3.30 बजे

    हम इस शेड्यूल को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

    अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट होंगे

    आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी। टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।

    सभी 60 मैच तीन ही स्टेडियम में खेले जाएंगे

    आईपीएल के सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। भारत में यह मुकाबले 8 जगहों पर होते थे। सिर्फ तीन जगहों पर मैच होने की वजह से इस बार आईपीएल में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग पर नजर रखना पहले के मुकाबले आसान होगा। यह बात हाल ही में बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कही थी।

    इस बार क्या नया

    • कोरोना के कारण टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में होगा
    • आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा
    • टूर्नामेंट में सभी फ्रेंचाइजी अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट ले सकेंगी
    • शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 और दोपहर के 3.30 बजे से होंगे
    • आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाए वीक-डे में खेला जाएगा
    • टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे
    • कमेंटेटर्स घर से बैठकर लाइव कमेंट्री करेंगे

Leave a Comment