उदयपुर/झुंझुनूं : मुसीबत में मददगार बनी पुलिस, कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस के जवानों ने शुरू की मुहिम, 7 दिनों में 8 लाख 19 हजार रुपए एकत्रित कर मृतक के परिजनों का किया सहयोग

पुलिस का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सख्त और और रौबदार छवि सामने आती है। लेकिन उदयपुर में पुलिस का एक नया रूप देखने को मिला। जिसमें पुलिस सख्त नहीं बल्कि हमदर्द नजर आई। उदयपुर में पुलिस के जवानों ने अपने साथी नरेश की मौत के बाद उसके परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए एक मुहिम शुरू की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से 7 दिनों में नरेश के परिजनों की मदद के लिए 8 लाख 19 हजार रुपए की राशि इकट्ठी कर ली गई। जिसे सोमवार को उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव ने नरेश के परिजनों को सौंपा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

500 रुपए से लेकर 51000 तक का सहयोग किया

नरेश के लिए आर्थिक मदद इकट्ठे करने वाले कांस्टेबल सुनील ने बताया कि नरेश काफी मिलनसार था। ड्यूटी के दौरान उसने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। ऐसे में उसकी मौत के बाद उसके परिवार को आर्थिक संबल देने के लिए पुलिस के जवानों ने एक मुहिम शुरू की। जिसमें न सिर्फ पुलिस बल्कि आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। इस दौरान 500 से 51 हजार तक की राशि नरेश के परिजनों को सहयोग के रूप में दी गई। जिसके बाद 8 लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्रित हो गई। जिसे नरेश के परिजनों को सौंप दिया गया है।

27 मई को हुआ था हादसा

उदयपुर के ओगणा थाना में तैनात नरेश यादव की 27 मई को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। नरेश यादव बाइक से ड्यूटी पूरी कर फिर से घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया था। नरेश मूलतः झुंझुनू निवासी था। जो पिछले कुछ वक्त से उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में कांस्टेबल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था।

Leave a Comment