करौली की मासलपुर थाना पुलिस ने किडनैपिंग और लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा किडनैप किए गए बच्चे, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को भी छुड़ाया और लूटे गए ट्रक को भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
मासलपुर थाना अधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वांटेड चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 1 दिन पहले किडनैप हुए बच्चे, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया और लूटा गया ट्रक बरामद किया है। इस दौरान मौके से आरोपी जलसिंह (27) और वीरेन्द्र सिंह (33) पुत्र लोहरे मीणा निवासी नीमकपुरा (करौली) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को रूपसिंह (40) पुत्र किराड़ी मीना निवासी सुक्कापुरा थाना मासलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि 11 जुलाई को उसका साला राहुल (16) पुत्र घसीड़ा मीना निवासी भटटपुरा, ट्रक ड्राइवर मोहन उर्फ लाल और हेल्पर लवकुश उर्फ राजेश ट्रक में आटा भरकर ग्वालियर से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हनुमान मंदिर चैनपुर के पास जलसिंह और वीरेन्द्र सिंह मीना निवासी भीकमपुरा व उनके साथी लक्ष्मीकांत पुत्र चतरे मीना निवासी सुरारी (सरमथुरा) ने ट्रक लूट लिया और ड्राइवर, हेल्पर और उसके राहुल का अपहरण कर ले गए।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए भीकमपुरा गांव पहुंची तो बदमाश भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को पकड़ लिया और एक घर में बांधकर रखे राहुल, मोहन और लवकुश को डिटेन कर लिया। पुलिस ने आरोपी जलसिंह और वीरेन्द्र मीना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया है।