अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते पांच युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 20 हजार 620 रुपए भी बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी मजदूरी करते है और काम धंधा नहीं होने के कारण ज्यादा पैसे कमाने के लिए जुआ खेलने लगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रामगंज थाने के उपनिरीक्षक देवाराम ने बताया कि कंचन नगर पीपलेश्वर मंदिर के पास पुलिस ने दबिश दी। वहां पांच लोग ताशपत्ती से जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे तो उनको पकड़ा। रेगरान मोहल्ला माखुपुरा निवासी हंसराज फुलवारी पुत्र रतन लाल (31) , हनुतिया हाल माखुपुरा थाना आदर्श नगर अजमेर निवासी धनराज रेगर पुत्र रामदेव (22), सुन्दर नगर सुभाष नगर निवासी राकेश कुमार पुत्र भंवर लाल सुनारीवाल (33) , सुरजपोल गेट मसुदा हाल राधे ज्युस सेन्टर चुंगी चौकी ब्यावर रोड निवासी नवरत्न शर्मा उर्फ नौरत पुत्र कैलाश चन्द शर्मा (32) , सुन्दर नगर एचएमटी निवासी रफीक पुत्र गनी मोहम्मद (22) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने 20 हजार 620 रुपए भी बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी मजदूरी करते है लेकिन काम धंधा नहीं मिलने के कारण ज्यादा पैसे कमाने के लिए ताश पत्ती से जुआ खेलने लगे।