जयपुर : मुख्यमंत्री ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म करने, शोषण एवं अन्याय का प्रतिकार करने तथा जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया। भगवद्गीता के माध्यम से दिया गया उनका यह संदेश युगों-युगों तक प्रासंगिक बना रहेगा। 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे भगवान श्रीकृष्ण के ज्ञान, भक्ति एवं कर्म के उपदेश को आत्मसात कर प्रदेश की उन्नति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। मुख्यमंत्री गहलोत ने अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परिवार के साथ हर्षोल्लासपूर्वक त्योहार मनाएं।

Leave a Comment