जिला कलेक्टर ने ढ़िगाल, मुकुन्दगढ़ मण्डी, कारी ग्राम सेवा सहकारी समितियों का किया निरीक्षण
कलेक्टर उमरदीन खान ने डीएपी, यूरिया, एसएसपी के स्टॉक को किया चैक
किसानों को सुविधाओं अनुसार मिले ऋण, संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश
झुंझुनूं, 19 जून। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने शनिवार को ढ़िगाल के ग्राम सेवा सहकारी समिति, मुकुन्दगढ़ मंण्डी के डूण्डलोद क्रय विक्रय सहकारी समिति, कारी ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान किसानों से सहकारी समिति में ऋण, बीमा, बीज, खाद सहित अन्य योजनाओं में दिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ढ़िगाल सहकारी समिति में कलेक्टर खान ने वहां आएं काश्तकारों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि यहां कई काश्तकार लॉन से वंचित हैं, जिसको देखते हुए कलेक्टर खान ने संबंधित अधिकारी को किसानों को ऋण के माध्यम से अधिक संख्या में लाभ पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। यहीं किसानों को ऑनलाईन मिलने वाली सुविधाओं की प्रोसेस को जानते हुए बैंक की ओर से किसानों एवं ग्रामीणों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं, व्यक्तिगत बीमा एवं फसली बीमा योजनाओं, ऋण लेने, नए सदस्य के आवेदन करने सहित अनेक कई बिन्दूओं पर केन्द्रीय सहकारी बैंक के एम.डी. भंवर सिंह बाजिया, कॉपरेटिव सोसायटी के संदीप, व्यवस्थापक, शाखा मैनेजर, सोसायटी अध्यक्ष से जानकारी ली।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के एम.डी. भंवर सिंह बाजिया ने कलक्टर खान को अवगत करवाया कि समिति में कुल 694 ऋणी किसान है, समिति द्वारा खरीफ की सीजन में 192 किसानो को 94.25 लाख रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है, यहां आएं किसानो से ऋण की मात्रा, ऋण प्राप्त करने में आ रही समस्यों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने ऋण की मात्रा बढाने एवं पात्रा समितियों को यथाशीघ्र खाद बीज लाइसेंस जारी करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर खान ने डूण्डलोद मण्डी क्रय विक्रय सहकारी समिति को देखने पहुंचे जहां महाप्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में डीएपी 37.6 एमटी, यूरिया 47 एमटी तथा एसएसपी 16 एमटी का स्टॉक उपलब्ध है जो वर्तमान मांग के अनुसार पर्याप्त है, उन्होंने बताया कि समिति को खाद की आवश्यकता पड़ने पर इफ्फको, राजफैड, कृभको को मांग डिमांड भिजवाकर मंगवाई जा रही है। कलक्टर खान ने गौदाम में रखी सभी तरह की यूरियां एवं बीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए गौदाम में प्रयाप्त मात्रा में डिमांड के अनुसार खाद मंगवाने एवं विभिन्न बिदुंओं लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर खान ने कारी ग्राम सेवा सहकारी समिति को देखा जहां समुचित व्यवस्थाएं एवं वितरण प्रणाली सही पाई गई। समिति व्यवस्थापक ने जानकारी दी कि समिति द्वारा पी डी एस’ ‘मिनी बैंक’ कस्टम हायरिंग केंद्र , खाद बीज वितरण, ऋण वितरण का कार्य एवं यहां एक करोड़ से अधिक की जमाये है, समिति द्वारा 497 किसानो को 1.80 करोड़ का फसली ऋण उपलब्ध करवाने एवं खाद बीज भी पर्याप्त मात्रा में पड़ा है। कलेक्टर खान ने कारी सेवा सहकारी समिति में सुव्यस्थित रूप से सम्पूर्ण कार्य करने पर प्रशंसा करते हुए इसी तरह किसानों को विभिन्न योजनाओं में लाभ देने के निर्देेश दिए। यहां आएं किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बाजरे का बीज बेहतर क्वालिटी का उपलब्ध करवाया जाएं, यहां के बीज से खेती अच्छी नहीं हो पा रही है, कलेक्टर खान ने व्यवस्थापक से जानकारी ली तो सामने आया कि बाजरा का बीज निशुल्क बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शन के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है। कलक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही बेहतर क्वालिटी के बाजरे का बीज यहां उपलब्ध करवाएंगे। इस संबंधि में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां झुंझुनू को कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क व समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान केन्द्रीय सहकारी बैंक के एम. डी.भंवर सिंह बाजिया, डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, शाखा प्रबंधक सत्यवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
———