जिले में शुक्रवार को 21 केंद्रों पर होगा टिकाकरण JHUNJHUNU NEWS

  जिले में शुक्रवार को 21 केंद्रों पर होगा टिकाकरण, 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को लगेगा टीके का डोज, ग्रामीण क्षेत्रों में टीका केंद्रों पर ही किया जाएगा पंजीकरण, वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए भी शिविर स्थलों पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा , कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिले में शुक्रवार को 21 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के निवासियों को प्रथम एवं  द्वितीय डोज से टीकाकृत किया जाएगा। तथा शिविर स्थलों पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा

शहरी क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा

शहरी क्षेत्र के लाभार्थी कोविन पर Pre Appointment जरुरी नहीं 

शुक्रवार को टिकाकरण कोवेक्सीन एवं  कोविशील्ड से होगा

_________________________________________

#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana  #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़

Leave a Comment