झुंझुनूं (उदयपुरवाटी) : गैंगरेप के बाद न्याय के लिए संघर्षरत पीड़िता, पहली जांच में पुलिस ने मामला झूठा बता एफआईआर रद्द की, पीड़िता उच्च न्यायालय पहुंची, डीएनए जांच में सही साबित हुआ, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म के आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। - Dainik Bhaskar
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म के आरोपी
उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के गांव छापोली निवासी एक दुष्कर्म पीड़िता ने अपने साथ हुए दुराचार के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करवाकर ही दम लिया है। पहली बार की जांच में रिपोर्ट में पुलिस ने मामले को झूठा बताते हुए एफआर लगा दी गई थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी। अन्याय के खिलाफ लड़ी और देरी से ही सही न्याय की जीत हुई। वह आरोपियों को गिरफ्तार कराने में सफल हुई। अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी छापोली के अनिल यादव व संजय उर्फ संजू यादव हैं।

असल में गांव छापोली निवासी एक विवाहिता ने 2019 में गांव के ही अनिल कुमार व संजय उर्फ संजू के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। उस समय मामले की जांच नवलगढ़ के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र मूण्ड को दी गई। उन्होंने मामले की जांच की। जांच के बाद इसको झूठा बताते हुए इसमें एफआर लगा दी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

फिर हाईकोर्ट पहुंची पीड़िता

दुष्कर्म के बाद विवाहिता के गर्भवती होने पर पीड़िता ने मामले को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले में एडवोकेट शालिनी शेरॉन ने हाइकोर्ट से मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी एक्ट 1971 के तहत पीड़िता को गर्भपात करवाने की अनुमति देने का आग्रह किया था। कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल बोर्ड ने विवाहिता के गर्भ का परीक्षण कर गर्भपात किया गया। भ्रूण को सुरक्षित रखा गया। इसके बाद एसपी ने मामले को रिओपन करते हुए एएसपी वीरेन्द्र कुमार से मामले की दुबारा जांच करवाई। एएसपी ने डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

_________________________________________

#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़ 

Leave a Comment