जिले में अपराधिक गतिविधियां निरंकुश बढ़ती जा रही है। बदमाश बेख़ौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां तक कि वे सरकारी कार्मिकों के साथ भी वारदात कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के गांव गिरावड़ी में सामने आया है। यहां पर डाकपाल से मारपीट कर बदमाश रुपए छीन कर ले गए। छापोली निवासी पीड़ित डाकपाल कानाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
पुलिस के अनुसार कानाराम ने रिपोर्ट में बताया कि वह गिरावड़ी में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत है। 14 जून को वह गिरावड़ी पोस्ट आफिस से डाक लाने के लिए गिरावड़ी से छापोली पैदल ही जा रहा था। इस दौरान गिरावड़ी नदी के पास सुनसान जगह पर रामनिवास गुर्जर व उसके दो अन्य साथी मोटरसाइकिल लेकर आए। बदमाशों ने आते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बदमाशों से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।
छीन ले गए रुपए व कागजात
उसने बताया कि बदमाश जाते समय उससे 6150 रुपए छीन ले गए। इसके अलावा इसके अलावा डाकबैग में से एक पत्र व दो आधार कार्ड तथा उसका पहचान कार्ड भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #churu #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर