झुंझुनूं एसडीएम ने ली कॉम्पलेक्स मालिकों की बैठक
झुंझुनूं, 7 जून। झुंझुनूं उपखण्ड़ अधिकारी शैलेश खैरवा की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न कॉम्पलेक्स को मोडिफॉइड लॉकडाउन के दिशा निर्देशों की पालना में नगर परिषद के परिक्षेत्रा में स्थित कॉम्पलेक्स मालिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम खैरवा ने विभिन्न कॉम्पलेक्स के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रत्येक मंजिल के लिए अलग-अलग वार निर्धारित कर राज्य सरकार द्वारा जारी मॉडिफाइड जन अनुशासन के दिशा निर्देशों के तहत कोविड प्रॉटोकॉल की पालना करने एवं समस्त दुकानदारों, ग्राहकों से करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए देते हुए कहा कि अगर किसी भी कॉम्पलेक्स दुकानदार द्वारा कोविड प्रॉटोकॉल की पालना नहीं करने पर कॉम्पलेक्स को सीज करने व जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान बैठक में झुंझुनूं पुलिस उपाधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार डूडी,वाणिज्यक कर विभाग के वासुदेव शर्मा उपस्थित थे।
मंगलवार से बाजार खुलने में और छूट मिलेगी
4जून को हुई मीटिग मे लिए गए निर्णय 👇👇
झुंझुनूं, 4 जून। जिला प्रशासन की निरंतर मेहनत और आमजन के सहयोग से झुंझुनूं में आखिरकार कोरोना संक्रमण नियंत्रण मे नजर आ रहा है। जिले में अब कोरोना संक्रमण की दर महज 6.6 फीसदी है वहीं ऑक्सीजन बैड भी 5 फीसदी से कम उपयोग में लाए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ व्यापारियों की बाजार खोलने की मांग पर जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई। जिसमें सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार से शुक्रवार कुछ शर्तों के साथ संपूर्ण बाजार खोलने का फैसला लिया गया। हालांकि गाईडलाईन के परिशिष्ट ए में प्रतिबंधित श्रेणी के प्रतिष्ठान अभी भी बंद रहेंगे। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि एक मंजिला बाजार एवं ग्राऊंड फ्लोर पर स्थित दुकानें मंगलवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 खुल सकेंगी। वहीं बहुमंजिला अवातानूकूलित बाजारों के लिए सोमवार तक संबंधित उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में जन अनुशासन समिति और ज्वाईंट एक्शन टास्कफोर्स की बैठक कर फैसला लेंगे। खान ने बताया कि किसी भी बाजार में कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन पाए जाने पर उस बाजार को 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं बाजार में भीड़ को रोकने और गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए जन अनुशासन समिति और ज्वाइंट एक्शन टास्क फोर्स को मुस्तैदी दिखाने के भी निर्देश दिए। ताकि वापस संक्रमण फैलने की स्थिति नही बनें। उन्होंने पीएमओ डॉ. बीडी बाजिया को झुंझुनूं शहर के बाजार में अधिक से अधिक रेपिड एंटिजन टेस्ट करवाने के निर्देश भी दिए थे
आज शाम को आ सकती है राज्य सरकार की नई गाईडलाईन