जिला कलक्टर उमर दीन खान की भामाशाहों को सहयोग करने की अपील असर करती नजर आ रही है। बुधवार को हांगकांग के राजस्थानी समाज ने जिला प्रशासन को 7 ऑक्सीजन कंसटे्रटर भेंट किए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन इन दिनों कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पूर्व तैयारियों में जुटा हुआ है। हांगकांग के राजस्थानी समाज के अध्यक्ष रमाकांत अग्रवाल की पहल पर हांगकांग प्रवासी नाथूसिंह, सऊदी अरब प्रवासी मेवासिंह बोला, भरत सिंह इंडेला ने जिला कलक्टर उमर दीन खान और अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को बुधवार को 7 ऑक्सीजन कंसटे्रटर भेंट किए। इस मौके पर सहीराम वाशेरा, सुरेश कुमावत, महेन्द्र धनखड़, सी.ए. सुनील सिलायच भी मौजूद रहे।
,
यहां लगेंगे ऑक्सीजन कन्सटे्रटर ः जिला कलक्टर ने बताया कि ये ऑक्सीजन कंसटे्रटर जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाए जाएंगे। नाथूसिंह ने बताया कि इनमें से सुल्ताना, किठाना और मंड्रेला पीएचसी पर 2-2 वहीं इंडाली में एक कंसटे्रटर लगाया जाएगा।