झुंझुनूं: जिला कलेक्टर के मोटीवेशन से अमेरीकेयर्स ईंडिया फाउंडेशन ने 15लाख की लागत के 25 बड़े कंस्ट्रैटर डोनेट किये-डाॅ वीडी बाजिया।
झुंझुनूं।16जून। पीएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया की जिला कलेक्टर श्री उमरदीन खान के भामाशाहों को मोटीवेशन एवं तृतीय लहर की तैयारियों के मद्देनजर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू को अमेरीकेयर्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा 25 बड़े उच्च क्वालिटी के कंसंट्रेटर डोनेट किये गये है। जिनकी लगभग लागत 15लाख रूपये है।
गौरतलब है कि अमेरिकेयर्स इंडिया फाउंडेशन,एक मैडिकेयर संस्था है जो विगत कई वर्षों से देश-भर में मेडिकल सहायता प्रदान कर रहीं हैं।जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्व में हांगकांग से भी कंस्ट्रैटर भेंट किये गये थे।
आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल को देश-विदेश से भामाशाहों के द्वारा मेडिकल उपकरण डोनेट किये जा रहे हैं। अबतक एक वेंटिलेटर,13 बाईपैप मशीन,43कंस्ट्रैटर,11स्ट्रैचर, आक्सीजन सिलिंडर,रैगुलैटर, N-95मास्क,दवाईयां, इत्यादि मेडिकल उपकरण अस्पताल को डोनेट किये गये है। देश-विदेश में रहने के बावजूद ईंन भामाशाहों के अपने माटी के लगाव को दर्शाता है।