झुंझुनूं जिला मुख्यालय के गांधी चौक, ताल बाजार से सुपरस्प्रेडर के लिए सेम्पल
झुंझुनूं: कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए बुधवार को सुपरस्प्रेडर्स के सैम्पल लिये।
जिला मुख्यालय के गांधी चौक और ताल बाजार में ठेले वालो, किराना दुकानदारों के सैम्पल लिये। सैम्पल स्थलों पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर स्वयं पहुंच कर कोविड प्रोटोकॉल की समझाइश कर लोगों को सेम्पल करवाने के लिए प्रेरित किया। सैंपलिंग को बढाने के लिये बीसीएमएओ ड़ॉ मनोज कुमार डुड़ी ने एक रपीड रेस्पोंस टीम का गठन किया जिसमे डॉ वसिम, अब्दुल रसीद, श्रवन कुमार, ललित जांगिड़ एवं कैलाश को मेम्बर बनाकर ताल बाजार पुराना बस स्टैंड गांधी चोक पर सुपर स्प्रेडर के सैंपल लेने भेजा। सीएमएचओ डॉ डुड़ी ने बताया की पिछ्ले कुछ दिनो से कोविड पॉजिटिव के नए मामलों मे गिरावट आयी है जो की अच्छा संकेत है लेकिन इस समय थोडी सी लापरवाही दुबारा संक्रमण फैला सकती हैं।