झुंझुनूं : जिले में कल 40 केंद्रों पर लगेगा टीका | JHUNJHUNU NEWS

जिले में कल 40 केंद्रों पर होगा टिकाकरण, 45 से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को लगेगा टीका, टीका केंद्र पर ही किया जाएगा पंजीकरण, सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देषानुसार वर्तमान में 45 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है।  22 जून को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जिले में 40 स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि झुंझुनूं के मौहल्ला बटवालान गेस्ट हाउस, मौहल्ला खोरा मदरसा, कमरूद्दीन शाह दरगाह, लांयस क्लब भवन (डाईट के सामने), जिला अस्पताल, बी.डी.के. अस्पताल झुंझुनूं, बगड़ में मस्जिद वार्डनं. 18, रूपदासजी मन्दिर वार्ड नं. 3, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रशान्त बुदैला, मण्डावा में सैनी मंदिर फतेहपुर रोड़ (नेशनल पब्लिक स्कूल के पास), मस्जिद वार्ड नं. 14, महाजन पंचायत धर्मशाला, नवलगढ़ में सेटेलाईट उप जिला अस्पताल, मानसिंह स्कूल (चूना चौक), टैगोर स्मृति भवन, मौरारका गैस्ट हाउस, बड़ी मस्जिद वार्ड नं. 31, श्रीरामदेवजी मन्दिर वार्ड नं. 16, बरदवाज मस्जिद वार्ड नं. 31, बालाजी का मंदिर वार्ड नं. 43, मुकुन्दगढ़ में अजुमन मदरसा, तगाना गेस्ट हाउस वार्ड नं. 13, शिव मन्दिर आंगनबाड़ी केन्द्र के पास वार्डनं. 8, खडेवाला बालाजी वार्ड नं. 13, बिसाउ में तलिमुल कुरान मदरसा वार्ड नं. 12, अग्रवाल भवन, बाल्मिकी मौहल्ला मन्दिर, चिड़ावा में व्यापारी मौहल्ला मस्जिद, पंण्डित गणेश नारायण मन्दिर, डालमियां बायेज स्कूल (डालमियां एनजीओ), उदयपुरवाटी में मरदसा इस्लामीया वार्डनं. 26, गट्टेवाले बालाजी मन्दिर पंचायत समिति के पास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेतड़ी में गोपिनाथजी का मंदिर संस्कृत स्कूल वार्डनं. 19, मस्जिद वार्ड नं0 7, सामुदायिक भवन वार्डनं. 14 (परिज्ञान फाउंडेशन), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सूरजगढ़ में श्याम गैस्ट हाउस वार्डनं. 04, पिलानी में जामा मस्जिद राजगढ़ रोड़, सती मंदिर नियर बिरला पैट्रोलपम्प एवं बुहाना में खेमकादेवी मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. दयानंद ने बताया कि सत्र स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन होगा अर्थात सत्र स्थल पर ही पंजीयन होगा।

_________________________________________
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़ 

Leave a Comment