जिले में शनिवार को 69 केंद्रों पर होगा टिकाकरण, 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को लगेगा टीके का पहला और दूसरा डोज, ग्रामीण क्षेत्रों में टीका केंद्रों पर ही किया जाएगा पंजीकरण, वहीं शहरी क्षेत्र के टीका केंद्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन।

जिले में शनिवार को 69 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ ने बताया कि सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के निवासियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज से टीकाकृत किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर स्थलों पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा वहीं शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद प्री अपॉइंटमेंट बुक कराने के बाद ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा
शनिवार को मलसीसर, अलसीसर, गांगियासर, जाबासर, इस्लामपुर, नरहड़, सुलताना, मंड्रेला, गोठड़ा, शिमला, बसई, बबाई, पचेरी कलां, बुहाना, सिंघाना, गुढ़ागौड़जी, छापोली, बड़ागांव, परसरामपुरा, चिराना, गोठड़ा में वैक्सीनेशन किया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी वैक्सीनेशन स्थल पर छाया, पानी, बैठक व्यवस्था एवं टोकन बनाकर अपने स्तर पर वितरण करने का कार्य करवाएंगे। इन टोकनों के आधार पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।
शहरी क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा
पीएचसी बसंत विहार, पीएचसी सीटी डिस्पेंसरी नम्बर 1, जिला अस्पताल, सीएचसी मण्डावा एवं बगड़, शहीद जेपी जानू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, डालमिया बायेज स्कूल चिड़ावा, विद्या निकेतन स्कूल चिड़ावा, सीएचसी पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, जयसिंह सीनियर सैकेडरी स्कूल खेतड़ी, सीएचसी उदयपुरवाटी, राजउप्रावि सात बत्ती, सीएचसी बिसाउ, मदरसा वार्ड न. 12, सेटेलाईट उप जिला अस्पताल, यूपीएचसी नवगलढ़, सीएचसी मुकुन्दगढ़ में वैक्सीनेशन साईट बनाई गई है।