झुंझुनूं (नवलगढ़) : बिजली की लाइन में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट से मौत

सुण्डा की ढाणी में ट्रांसफार्� - Dainik Bhaskar
खिरोड़ गांव की सुण्डा की ढाणी में गुरुवार रात को बिजली की लाइन में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के दौरान आए करंट से एक लाइनमेन की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा देने समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया। मांगें नहीं माने जाने तक शव ट्रांसफार्मर से नीचे नहीं उतारने दिया। सूचना पर बिजली निगम के एक्सईएन हरिराम कालेर, ग्रामीण एईएन मनफूल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर शव को नीचे उतरवाया। जानकारी के अनुसार बसावा पावर हाउस से सुण्डा की ढाणी में आ रही बिजली लाइन में गुरुवार को तकनीकी खराबी आ गई थी। इसको ठीक करने के लिए खिरोड़ निवासी लाइनमेन वीरेन्द्र सिंह पहुंचा। वह ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली की लाइन में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव ट्रांसफार्मर पर ही लटका रह गया। सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। उन्होंने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एक्सईएन हरिराम कालेर, एईएन ग्रामीण मनफूल सिंह व जेईएन विकास मीणा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने, घटना के दौरान पावर हाउस में तैनात कार्मिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर एक्सईएन हरिराम कालेर ने नियमानुसार मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद मृतक के शव को नीचे उतारा गया। नवलगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

मृतक के है एक बेटा मृतक वीरेन्द्र सिंह के एक बेटा है। उसकी मौत से बेटे के सिर से पिता का साया हट गया। वीरेन्द्र की मौत का समाचार सुनते ही गांव में माहौल गमगीन हो गया। घर में हर किसी का रो रो कर बुरा हाल था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

_________________________________________

#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #churu #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर

Leave a Comment