झुंझुनूं : बाजारों में खुली दुकानें, भीड़ कम रहने से दुकानदार कर रहे ग्राहकों का इंतजार

राज्य सरकार के अनलॉक 2 की नई गाइडलाइन जारी करने के बाद मंगलवार को झुंझुनूं जिले के बाजारों में दुकानें खुली। कई दिनों बाद बाजारों में अधिकांश दुकानें खुलने पर दुकानदार खुश दिखाई दिए। सुबह दुकानदार साफ सफाई करते हुए नजर आए। हालांकि कोरोना संक्रमण होने के कारण लोग बाजारों में कम पहुंचे। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या भी कम हो गई है। इसलिए सभी व्यवसायिक गतिविधियों को अनलॉक करने के लिए सोमवार शाम को नई गाइडलाइन जारी की गई थी। इसके तहत झुंझुनूं के बाजार अब सु​बह छह से शाम चार बजे तक खुलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

प्रशासन ने दुकानदारों व ग्राहकों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है।झुंझुनूं में भले ही कोरोना पॉजीटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम आ गई, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सभी प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना करें।

आज से क्या-क्या खुला
जिले के सभी ब्लॉकों में एक मंजिला बाजार व ग्राउंड फलोर की दुकानें, स्ट्रीट वेंडरों की दुकानें शाम चार बजे तक खुल सकेंगी। बड़े कॉम्पलेक्स बाजार में रोटेशन सिस्टम से खुलेंगे। पहले दो दिन 50 फीसदी तथा अगले दो दिन अन्य 50 फीसदी दुकानें खुलेंगी। होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें खुलेंगी। होम डिलिवरी व टेक अवे की सुविधा हो सकेगी। निजी वाहनों से जिले में आवागन कर सकेंगे, लेकिन यह छूट सुबह पांच से शाम पांच बजे तक रहेगी। पेट्रोल पम्प पर सुबह पांच से शाम पांच बजे तक तेल भरवाया जा सकेगा। परचुन व अन्य दुकानें सुबह छह से शाम चार बजे तक खुल सकेंगी। बाजार में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना किए जाने पर उस बाजार को सात दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

विकेंड कर्फ्यू में एक दिन किया कम
बाजार में सभी तरह की दुकानें सुबह छह से शाम चार बजे तक खुली रह सकेगी। बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। शुक्रवार शाम पांच बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कफयू रहेगा। वीकेंड को भी एक दिन कम किया गया है।

ये गतिविधियां रहेगी बंद
शादियों पर रोक 30 जून तक बरकरार है। सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। होटल, मैरिज गार्डन भी बंद रहेंगे। राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, खेलकूद कार्यक्रमों और हाट बाजार पर रोक रहेगी। सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, मनोरंजन पार्क आदि बंद रहेंगे।

Leave a Comment