झुंझुनूं : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल बैठक सम्पन्न | JHUNJHUNU NEWS

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल बैठक में जिलेभर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि रोड़ नम्बर दो स्थिति एस एस मोदी स्कूल में सेमी वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र मेघवाल, सरजीत चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा, बनवारी लाल सैनी, प्यारे लाल ढूकिया ने भाग लिया। बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रस्तावना रखी तथा कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से काम करने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों एवं राज्य सरकार की विफलताओं के बारे में जानकारी दी तथा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने आगामी कार्यक्रमों का रोडमप कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजन लाल, सुशील कटारा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
_________________________________________
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana  #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़

Leave a Comment