गोल घेरे में हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार |
एसीबी सीकर के पुलिस उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि मलसीसर निवासी गजेन्द्र सिंह व उसके भाई वीरेन्द्र सिंह का पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज था। हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गजेन्द्र सिंह की ओर से करवाए गए केस में आरोपी का चालान करने व उसके भाई वीरेन्द्र सिंह के विरुद्व दर्ज करवाए गए प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत की शिकायत गजेन्द्र सिंह ने एसीबी सीकर को की। शिकायत का 19 जून को सत्यापन किया गया। जो सही पाई गई। हैड कांस्टेबल ने रिश्वत की राशि लेने के लिए गजेन्द्र सिंह को अपने क्वार्टर पर बुलाया था। वहां पर एसीबी की टीम ने पहले से ही अपना जाल बिछा रखा रखा था। रिश्वते की राशि लेते ही हैड कांस्टेबल को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्लूटूथ के रुपए भी रिश्वत में समायोजित करने की कर रहा था डिमांड
गजेन्द्र सिंह की मलसीसर में मोबाइल की दुकान है। यहां से हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने ब्लूटूथ लिया था। ब्लूटूथ के दो हजार रुपए भी रिश्वत की राशि में ही शामिल करने की भी वह डिमांड कर रहा था।
ये थे टीम में शामिल
कार्रवाई करने वाली टीम में एसीबी सीकर के पुलिस निरीक्षक सुरेश चन्द, हैड कांस्टेबल रोहिताश्व सिंह, रीडर राजेन्द्र प्रसाद, एलसी सुशीला, कांस्टेबल कैलाश चन्द, रामनिवास व दलीप कुमार शामिल थे।
_________________________________________
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़