झुंझुनूं : माता-पिता खोने वाले बच्चों को एक साल तक हर माह 10 हजार पेंशन देंगे विक्रम मिश्रा

कोरोना के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों की दर्दभरी कहानी के बारे में पढ़कर खाड़ी देश कतर की राजधानी दोहा में रह रहे विक्रम मिश्रा ने पेंशन जारी की है। मिश्रा ने बताया कि पिलानी निवासी भजन गायक दिनेश शर्मा की कोरोना के कारण 29 अप्रेल व सुनीता की सात मई को मौत हो गई। उनके तीनों बच्चों के सामने संकट आ गया। इस पर वे बच्चों को एक वर्ष तक दस हजार रुपए हर माह पेंशन देंगे। इसके लिए उन्होंने दिनेश की बड़ी बेटी के एसबीआइ खाते में एक साल की पेंशन की राशि एक लाख बीस हजार रुपए डलवा दिए हैं। इसके अलावा जो भी मदद होगी वे जरूर करेंगे। दिनेश शर्मा पिलानी व आस-पास के गांवों में भजन व सुंदरकांड पाठ करते थे। इससे जो आय होती थी उसी से परिवार का गुजारा होता था। मृतक की बेटी ने बताया कि विक्रम मिश्रा ने जो मदद की है उससे भाई बहनों को सहारा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में  ‘गायक पिता की मौत के बाद मां भी चल बसी, पिलानी के तीन बच्चों के सामने आया संकट’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इसे दोहा में मिश्रा ने पढ़कर सहायता राशि भेजी। 
विक्रम मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा मूलरूप से बिरमी(बिसाऊ) के पास दिलोही गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक शिक्षा जेपी जानू स्कूल झुंझुनूं व आदर्श नगर बगड़ के रूंगटा स्कूल में हुई। मोतीलाल कॉलेज से स्नातक व उदयपुर से एमटेक किया। श्रेष्ट स्काउट के लिए उनको तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा पुरस्कृत कर चुके। इसके अलावा राजस्थान सरकार उनको सर्वश्रेष्ठ युवा का पुरस्कार दे चुकी। मिश्रा अभी दोहा रहते हैं। वहां वे रेडी मिक्स कंक्रीट की कम्पनी में प्रबंध संचालक हैं।
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू
#Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate
#Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews

Leave a Comment