भारत सरकार द्वारा लागू दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत यूडीआईडी कार्ड योजना के तहत पंजीकृत विशेष योग्यजनों के मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी करने के लिए खण्ड स्तर पर कैम्प आयोजित किए जा रहे है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि बुहाना सीएचसी में 16 जुलाई, मलसीसर में 17 जुलाई को इनका रेफरल कैम्प जिला अस्पताल झुंझुनूं में 19 जुलाई को, सूरजगढ़ सीएचसी में 20 जुलाई, उदयपुरवाटी सीएचसी में 21 जुलाई इनका रेफरल कैम्प जिला अस्पताल झुंझुनूं में 22 जुलाई को, नवलगढ़ एसडीएच में 23 जुलाई, झुंझुनूं के बगड़ सीएचसी में 24 जुलाई इनका रेफरल कैम्प जिला अस्पताल झुंझुनूं में 26 जुलाई को, चिड़ावा सीएचसी में 27 जुलाई, खेतड़ी सीएचसी में 28 जुलाई को इनका रेफरल कैम्प जिला अस्पताल झुंझुनूं में 29 जुलाई को, सीएचसी मण्डावा में 30 जुलाई को जिसका रेफरल कैम्प जिला अस्पताल झुंझुनूं में 02 अगस्त को आयोजित होगा।