झुंझुनूं/सुल्ताना : बेखौफ बदमाश, पहले लिफ्ट ली, फिर सूनसान जगह रोक कपड़े उतरवाए, डंडों से पीटा, 4350 रु छीने

बाइक सवार काॅलेज लेक्चरर से लिफ्ट लेकर क्यामसर जाेहड़ में कपड़े उतरवाकर मारपीट करने तथा रुपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। आराेपियाें ने खुद ही पूरी घटना का वीडियाे भी बनाया। वीडियाे वायरल हाेने पर हरकत में आई पुलिस ने दाे युवकाें काे गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक युवक किशाेरपुरा स्कूल में कार्यरत है। घटना पांच जून की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित युवक ने दाे जनाें के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस के मुताबिक मंडावरा निवासी राकेश कुमार (40) पुत्र कैलाशचंद्र शर्मा बड़ागांव के गाैमती काॅलेज में व्याख्याता है। वह 5 जून को किसी काम से चिड़ावा आया था। दाेपहर करीब ढाई बजे वह बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था। रास्ते में उसे दाे युवक मिले। दोनों ने उससे लिफ्ट मांगी। क्यामसर जाेहड़ में सूनसान जगह देखकर दाेनाें युवकाें ने बाइक रुकवा ली और राकेश कुमार से लात घुसाें व चप्पलाें से मारपीट की।

उसे गालियां दी। बाद में उसके कपड़े उतरवा कर डंडों से मारपीट की। रुपए छीन लिए। दाे घंटे तक बंधक बनाकर रखा। मारपीट में गंभीर चाेट आई। उसके बदन पर मारपीट के निशान उभर आए।

क आराेपी सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी : इस मामले में गिरफ्तार आराेपी क्यामसर निवासी दीपक कुमार किशाेरपुरा स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह अपनी मां की जगह अनुकंपा नियुक्ति पर लगा हुआ है।

दुस्साहस : धाक जमाने के लिए मारपीट की, वीडियाे बनाया और खुद ने ही वायरल भी किया, पहले भी कर चुके ऐसी हरकत
आराेपियाें ने न केवल राकेश के साथ मारपीट व गाली गलाैच की, बल्कि उसका वीडियाे भी बना लिया। इसके बाद उसे साेशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साेशल मीडिया पर जैसे ही वीडियाे वायरल हुआ पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने राकेश कुमार से रिपाेर्ट लेकर मामला दर्ज किया। रिपाेर्ट में राकेश कुमार ने दीपक कुमार व एक अन्य के खिलाफ बंधक बनाने, कपड़े उतरवाकर मारपीट, गाली गलाैच व 4350 रुपए छीन लेने का आराेप लगाया।

मामले की जांच सुलताना चाैकी प्रभारी राजेश कुमार जांगिड़ कर रहे हैं। चाैकी प्रभारी जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी क्यामसर निवासी दीपक कुमार पुत्र नेमीचंद जाट व वीरेंद्र उर्फ कालू पुत्र सज्जन सिंह है।

Leave a Comment