झुंझुनूं : सोमवार को जिले के 67 गांवों में 18 से 44 आयु के लोगो लगेंगे टीके | JHUNJHUNU NEWS

सोमवार को जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो का 67 गांवों में टीकाकरण होने जा रहा है। इसके तहत ब्लॉक मण्डावा में कुहाडू, महनसर, मेहरादासी, मोजावास, नूआ और पाटोदा में वेक्सीनेशन होगा। नवलगढ़ में ढाका की ढाणी, ढाणियां नवलगढ़, देवा की ढाणी, ढिगाल, डुमरा और डूंडलोद में वेक्सीनेशन होगा। मलसीसर ब्लॉक में हमीरी कला, हंसासर, हंसासरी, हरिपुरा, जाबासर, झटावा खुर्द में टीकाकरण होगा। बुहाना में झारोडा, काजला, कलाखरी, खंदवा, कुहड़वास, लालमंडी में वेक्सीनेशन होगा। चिड़ावा में गोवला, केहरपुरा कला, ख़ुडाना, किशोरपुरा, किठाना और लाम्बा में टीकाकरण होगा। झुंझुनूं ब्लॉक में दोरासर, इंडाली, इस्लामपुर, जय पहाड़ी, कासिमपूरा, और खाजपुर नया में वेक्सीनेशन होगा। खेतड़ी में दुदवा नागलिक, गाडराटा, गोरीर, गोठड़ा, हरड़िया, और जसरापुर में वेक्सीनेशन होगा। पिलानी में घुमणसर, हमीन पुर, झेरली, काजी, खेड़ला, ख़ुडानिया में टीकाकरण होगा । सिंघाणा में हिरवा, खानपुर, माकड़ो, मोई भारू, मोई सदा, मुरादपुर में टीकाकरण होगा। इसी तरह सूरजगढ़ में जीनी, काजडा, काकोड़ा, कुलोठ खुर्द, उदयपुर वाटी में दीपपूरा, धमोरा, ढाणियां भोड़की, दूडिया, गुढ़ा और गुढा बावनी में टीकाकरण होगा। टीकाकरण सत्र इन सभी गांवों की सरकारी स्कूलों में आयोजित होगा जहाँ ऑन द स्पोर्ट ही रजिस्ट्रेशन होगा पहले से की बुकिंग की आवश्यकता नही होगी।
बीडीके अस्पताल, सीएचसी खेतड़ी, उदयपुरवाटी और यूपीएचसी नवलगढ़ में कोवेक्सीन की 45 पल्स की साइट सोमवार को भी निरन्तर जारी रहेगी।
_________________________________________
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़ 

Leave a Comment