पाली के रानी थाना क्षेत्र के रायपुरिया गांव में चोरी के बाद मकान में बिखरा पड़ा सामान।
हमेशा की तरह पति-पत्नी काम पर गए हुए थे। पीछे दिनदहाड़े चोर घर में घुसे सोने-चांदी के गहने, नगदी चुराकर ले गए। सूचना पर खिंवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू की। खिंवाड़ा SHO जयसिंह ने बताया कि रायपुरिया बिचली ढाणी निवासी सुजाराम पुत्र गोमाराम घांची हमेशा की तरह बुधवार को काम पर गया हुआ था। इस दौरान पीछे से चोरों ने उसके मकान के ताले तोड़ घर में रखे सोने-चांदी के गहने व नगदी चुराई ओर फरार हो गए। मामले में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच घटना स्थल का मौका मुआयना किया ओर जांच शुरू की। ज्ञात रहे कि खिंवाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में कई चोरियां हो गई हैं लेकिन अधिकतर चोरियों का राज खोलने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी हैं।