झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे से दो नाबालिग बहनें बुधवार को घर से निकल गई। गनीमत यह रही कि समय पर पुलिस के पास सूचना पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, कई टीमें बनाई और दोनों नाबालिग को ढूंढ लिया। करीब चार पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को दस्तयाब कर लिया गया। अब पुलिस दोनों नाबालिग बहनों को जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश करेगी। दोनों बहने घर से क्यों निकली थी, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस और परिजन दोनों बहनों से पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया है। थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया बुधवार अल सुबह करीब 4 बजे दोनों बहने बिना बताए घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने आस पास दोनों की तलाश की, नहीं मिलने पर बिना देरी किए सुबह साढ़े छह बजे सूरजगढ़ थाने में सूचना दी।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने दोनों बहनों की तलाश के लिए तुरन्त टीम गठित तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली की दोनों बहनों को रेलवे ट्रैक के पास जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक को टारगेट करते हुए तलाश शुरू कर की।
कुछ देर बाद भावठडी से आगे नानड की ढाणी हरियाणा बॉर्डर पर से दोनों नाबालिगों को पुलिस ने डिटेन किया। दोनों बहनों को घर से 15 से 18 किलोमीटर दूर ट्रेस किया गया। पुलिस की तत्परता से अनहोनी टल गई। पुलिस दोनों को थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ की। सूचना पर परिजन भी थाने पहुंच गए। उन्होंने भी दोनों बहनों से पूछताछ की। लेकिन, वह किस कारण से घर से निकली यह जानकारी नहीं मिल पाई।