कस्बे के कल्पवृक्ष अस्पताल में उपचार के करवाने के लिए भर्ती रोगी की मौत के बाद परिजन गुरूवार को पुलिस थाने में अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचे। थानाधिकारी इन्द्रप्रकाश यादव ने बताया कि चूरू जिले के बिराण गांव निवासी संजय सिंह ने रिपोर्ट दी है कि उस की बेटी आरती की तबीयत खराब होने पर वह बेटी को कस्बे के कल्पवृक्ष अस्पताल में दिखाने आया था। अस्पताल के चिकित्सक ने उसे बेटी की हालत गंभीर होने की जानकारी देते हुए भर्ती करवाने को कहा। अगले दिन चिकित्सक करण बेनीवाल ने उसे ऑपरेशन की आवश्यकता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक ने उनसे ऑपरेशन के नाम पर साढे चार लाख रूपये जमा करवा लिया तथा चार जून को लड़की हालत गंभीर होने की जानकारी देते हुए वेंटीलेटर के साथ हिसार के लिए रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि हिसार के चिकित्साकों ने उन्हें बताया कि लड़की की मौत दो दिन पहले हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन ले रहे हैं।
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #surajgarh #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर