बगड़ रोड स्थित बीड़ चेक पोस्ट के नजदीक शनिवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार नूनियां गोठड़ा निवासी पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थानाधिकारी गोपालसिंह ढाका ने बताया कि शनिवार देर रात नूनियां गोठड़ा निवासी आकाश पुत्र दिलीपकुमार सांसी अपनी पत्नी ज्योति को लेकर अपने ससुराल मंडावा जाने के लिए झुंझुनूं की तरफ आ रहा था। बगड़ रोड पर बीड़ चेक पोस्ट के कुछ मीटर आगे झुंझुनूं से चिड़ावा की तरफ जा रहे ट्रक के चालक ने सामने से ट्रक से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए रात को शवों को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ट्रक को जब्त कर लिया गया। सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में आकाश के चचेरे भाई मुकेश सांसी ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
6 महीने पहले हुई थी शादी
आकाश चार बहनों का इकलौता भाई था। आकाश के सर से पिता का साया भी एक साल की उम्र में उठ गया था। इस दर्दनाक हादसे से सभी घर वाले सहमे हुए है। 6 महीने पहले ही इनकी शादी हुई थी।