भीलवाड़ा के जहाजपुर में विशाल खटीक के बेकसूर होने के बाद भी सात दिनों तक जेल रहने का मामला काफी तूल पकड़ रहा है। विशाल ने थाने में जिन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उसके खिलाफ अब लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे है। इसी के चलने हिंदू समाज की ओर से मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध रैली निकाला। और एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम दामोदर सिंह को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी, षडयंत्र का राजफास करने, बेकसूर विशाल को सात दिनों तक अकारण जेल में रखे जाने वाले दोषी कार्मिकों ओर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान विहिप, बजरंग दल, एबीवीपी, भाजपा व्यापार मंडल सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कस्बे का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। जहाजपुर कस्बे में रहने वाले विशाल खटीक के सोशल मीडिया अकाउंट के फोटो को एडिट कर आपत्ति जनक टिप्पणी लिखी गई। और उसे वायरल किया गया। जिसके चलते पुलिस ने विशाल को 20 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विशाल 7 दिनों तक जेल रहा। इसके बाद विशाल ने बाहर आकर अपनी बेगुनाही बताई। इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने विशाल से रंजिश के चलते उसे सबक सिखाने के लिए उसकी आईडी के फोटो एडिट कर वायरल किया था। विशाल ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिन पर जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।
किया हनुमान चालीसा का पाठ
जुलूस रवाना होने से पहले ओर एसडीएम कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस प्रदर्शन में विधायक गोपीचंद मीणा, चेयरमैन नरेश सिंह, विहिप के रामेश्वर धाकड़, शशिकांत, ओम सोनी, दामोदर शाह सहित कई वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी मौजूद थे।