बीएड स्टूडेंट से दो साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी लेक्चरर को गिरफ्तार किया। उसे उसके घर से ही पकड़ा गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने अन्य लड़कियों को भी फंसाकर अपना शिकार बनाया है क्या। पकड़े गए आरोपी का नाम अशोक कुमार यादव है, जो लेक्चरर था। उसने अपनी ही एक बीएड स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि बीएड स्टूडेंट को प्रैक्टिकल में मदद करने का झांसा देकर आरोपी ने अपनी बातों में फंसाया था। उसके अच्छे अंक लाकर नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। 15 अगस्त 2019 को रक्षाबंधन के दिन पढ़ाने के बहाने कॉलेज बुलाया। इसके बाद मिठाई और कोल्डड्रिंक्स पिलाई, जिसमें नशा था। पीड़िता को नशा होते ही आरोपी लेक्चरर ने बलात्कार किया। इसके बाद वह इसके बाद उसके अश्लील वीडियो बनाए। होश में आने पर पीड़िता को किसी को बताने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी।
ऑफिस बुलाकर भी दुष्कर्म किया
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि कई बार ऑफिस में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने 11 नवंबर 2020 को थोई थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच सीओ गिरधारी लाल कर रहे हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लेक्चरर अशोक कुमार यादव पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अलवर के शाहजहांपुर में दादिया निवासी है।
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews