भरतपुर : डॉक्टर दंपति हत्याकाण्ड के मास्टरमाइंड ₹5000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने रविवार को  जिले के सनसनीखेज डॉक्टर दंपति हत्याकांड के मास्टरमाइंड अपराधी अनुज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी हेतु भरतपुर पुलिस द्वारा ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में भरतपुर पुलिस द्वारा तीन आरोपी दौलत उर्फ भोलू गुर्जर, निर्भान सिंह गुर्जर तथा घटना में शरीक महेश गुर्जर को पूर्व में  गिरफ्तार किया जा चुका है।
आईजी भरतपुर रैन्ज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि अनुज की बहिन दीपक गुर्जर व उसके पुत्र शौर्य की आग लगाकर की गयी हत्या का बदला लेने की भावना से उत्प्रेरित होकर 28 मई को नीमदा गेट के समाने डॉक्टर दम्पत्ति को अनुज गुर्जर पुत्र समन्दर सिंह (21) निवासी सूपा थाना रुदावल हाल नीमदा गेट भरतपुर ने मामा के लड़के महेश गुर्जर के सहयोग से सरेआम गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।
भरतपुर आईजी  खमेसरा ने बताया कि भरतपुर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई, धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत एवं करौली एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन तथा एएसपी वंन्दिता राणा आईपीएस के नेतृत्व में टीमें गठित  कर कार्यवाही की गई ।
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू
#Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate
#Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #bhartpur

Leave a Comment