मंड्रेला बाजार में दिनदहाडे युवक से मारपीट करने वाला दूसरा आरोपी प्रमोद भड़िया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त

मण्ड्रेला थानाधिकारी राकेश मीणा में बताया कि 9 जुलाई को सुबह 10:50 बजे टेलीफोन सूचना मिली की कस्बा मण्ड्रेला मे विकास पारिक के साथ सफेद कलर की गाड़ी इनोवा नंबर DL1C AC8217 में आकर 3-4 व्यक्ति मारपीट करके भागे है। उक्त सुचना पर हवासिंह एचसी, दिनेश कानि, योगेन्द्र कानि मय सरकारी वाहन चालक मनोज कुमार कानि को इत्तला की तस्दीक व कार्यवाही हेतु कस्बा मण्ड्रेला रवाना किया गया। तथा कण्ट्रोल रूम झुंझुनूं से उक्त इनोवा गाड़ी की तलाश हेतु नाकाबंदी करवाई गई। थाने से हवासिंह एचसी मय जाप्ता के घटना स्थल बैंक ऑफ बडोदा कस्बा मण्ड्रेला के पास पहुंचा जहां पर परिवादी विकास पारीक पुत्र भास्कर पारीक जाति ब्राहम्ण उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं 13 कस्बा मण्ड्रेला मिला। जिसको ईलाज हेतु लेकर सीएचसी मण्ड्रेला पहुंचे जहां पीड़ित के चोटों के ईलाज व मेडिकल मुआयना हेतु एमओ साहब को तहरीर दी गई। पीड़ित विकास पारीक को रिपोर्ट देने हेतु कहा तो बताया कि अभी मेरा ईलाज चल रहा है मैं स्वंय थाने पर आकर रिपोर्ट दूंगा। तत्पशात 9 जुलाई को समय 1:30 शाम पर परिवादी उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया की मैं विकास पारिक पुत्र भास्कर पारिक जाति ब्राहम्ण निवासी वार्ड नंबर 13 का रहने वाला हूँ राहूल सिंह निर्वाण पुत्र गोविन्द सिंह निर्वाण कई दिनों से मुझे जान से मारने की और माँ बहन कि गालिया दे रहा है। कभी 200 मांगता है कभी 500, मेरा नरेन्द्र शर्मा से कुछ पैसे का पुराना लेनदेन है मै उसे फोन करता हूं तो वो राहूल को करता है, और वो मुझे धमकिया देता है। आज सुबह मै सब्जी लेने गया इसका कल शाम से फोन आ रहा है, मां बहन की गालिया व जान मारने की धमकी दे रहा है। आज करीब 10:45 पर राहुल ने मुझे पूछा कि कहा है सिर्फ बात करनी है मैने शिव मेडिकल का नाम लिया तब वो वहां आया मुझे बाहर ले गया वहाँ  इनोवा गाड़ी DL1C – AC8217 नंबर कि गाड़ी थी उसमे 5-6 लोग उतरे और उन्होंने मुझ पर डंडो से वार कर दिया मै निचे गिर गया और वो लोग भाग गये। उस गाडी मे नरेन्द्र शर्मा के द्वारा भेजे गये 4-5 लडके थे जो मुझे जान से मारना चाहते थे जब आस पास लोगो की भीड़ हुई तब भाग गये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मुझे अस्पताल ले गये व ईलाज करवाया इत्यादी। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 102/21 दर्ज किया गया । मामले को देखते हुए पुलिस टीम गठीत कर आरोपियों की तलाश हेतु सम्भावित स्थानों पर दबीश दी गई। फलस्वरूप घटना के मुख्य आरोपी राहुल सिंह पुत्र गोविंद सिंह जाति राजपुत उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 14 कस्बा मण्ड्रेला को 10 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। उक्त वारदात में वांछित् अन्य आरोपी प्रमोद कुमार भडीया पुत्र  मोहरसिंह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी जीणी पुलिस थाना सुरजगढ को 18 जुलाई को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। घटना में शामिल अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम में राकेश कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला, योगेंद्र सिंह कानि, सन्जु बुंदेला आदि शामिल रहे।

Leave a Comment