मंदिर का दान पात्र तोड़कर राशि ले गए चोर: सूने मकान को भी बनाया निशाना, क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी

Quiz banner

बंदूी के नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी में चोर मंगलवार रात को पालेश्वर महादेव मंदिर का दान पात्र तोड़कर उसमें रखी राशि चुरा ले गए।

बंदूी के नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी में चोर मंगलवार रात को पालेश्वर महादेव मंदिर का दान पात्र तोड़कर उसमें रखी राशि चुरा ले गए। वहीं, नैनवॉं थाना क्षेत्र के सीसोला गांव मे चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चांदी के गहने चुरा ले गए। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोगों में आक्रोश है।

10 दिन पहले भी दुगारी कस्बे के प्राचीन चारभुजा मंदिर के ताले तोड़कर चोर एक पीतल की लड्डू गोपालजी की छोटी प्रतिमा को सोने की समझकर चुरा ले गए थे। वहीं, सीसोला में भी कुछ दिन पहले चोर कमरे में सो रहे परिवार के बाहर से कुंदी लगाकर दूसरे कमरे में बक्से के ताले तोड़कर करीब एक लाख रुपए, सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए थे। नैनवां पुलिस ने अभी तक इन चोरियों का खुलासा नहीं किया है। इससे चोरों के होसले बुलंद हैंद। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा बूंदी के जिला महामंत्री दीक्षांत सोनी ने बूंदी जिले में मंदिर और घरों में हो रही चोरियों की वारदात को जिला पुलिस अधीक्षक की नजर में लाते हुए जल्द खुलासा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चोरों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण सिसोला के माताजी मंदिर एवं सुवासड़ा के चारभुजा नाथ मंदिर में चारी हुई है। नैनवां सीआई सुरेंद्र सिंह जाट ने बताया कि पुलिस चोरी प्रकरणों की जांच में जुटी है।