मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, उदयपुरवाटी सीएचसी में खोला जाएगा ट्रॉमा सेंटर | JHUNJHUNU NEWS

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 जिलों के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर खोलने की मंजूरी दी है। 
मुख्यमंत्री गहलोत ने नागौर जिले के कुचामन सिटी, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी, भरतपुर के हलैना, धौलपुर के मनिया, बीकानेर के कोलायत, बारां के अंता तथा बाड़मेर के चौहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रोमा सेंटर खोलने की यह स्वीकृति दी है। इनमें से उदयपुरवाटी, हलैना, मनिया तथा अंता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर खोलने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने नियमों में शिथिलता भी दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में ये ट्रोमा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में घायलों को इन चिकित्सा केंद्रों पर ही उपचार की सुविधा मिल सकेगी।  

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*