युवा कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत नेहरू युवा केंद्र, झुंझुनू द्वारा 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया।
इस दौरान केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजीव अग्रवाल द्वारा ‘ हिंदी भाषा की महत्ता ‘ विषय पर कई वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं भारत की संस्कृति, जीवन एवं एकता में इसके महत्व के बारे में विचार व्यक्त किए।
इस दौरान जिले के समस्त ब्लॉकौं में नशा मुक्त भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं हमारे जीवन में हिंदी भाषा की उपयोगिता के बारे में बताया एवं इसे पूर्ण रूप से अपनाने और अन्य लोगों को भी हिंदी का अधिकतम प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
प्रतिभागियों ने अपने निबंधों एवं भाषण के माध्यम से मुक्त भारत के बारे मे नशा न करने एवं छोड़ने के फायदों के बारे में भी लिखा।
भाषण प्रतियोगिता में स्वाति, गांव भोड़की प्रथम, अनुश्री चौधरी द्वितीय एवं स्वेता जांगिड़ तृतीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में फिजा प्रथम, शिवानी द्वितीय रही। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
हिंदी पखवाड़ा के आयोजन में सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश कुमार एवं केन्द्र के अन्य स्वयंसेवकों अजय सैनी, संदीप कुमार, निशा कुमारी, रमेश कुमार, मंजीत सिंह, योगेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।