राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा में आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन JHUNJHUNU NEWS

राजकीय महाविद्यालय गुढ़ा में आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गुढ़ा गोड़जी। छात्र संगठन एसएफआई के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुढ़ा मे आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। तहसील महासचिव विकास ज़ैदिया ने बताया कि एसएफआई राजस्थान के संयुक्त आह्वान पर एसएफआई गुढ़ा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुढ़ा में विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य के मार्फ़त आयुक्तालय को ज्ञापन भेजा। जिसमे मुख्य मांगे “पास किया तो प्रवेश दो , परीक्षा शुल्क वापस दो या अगली कक्षा की फीस में समायोजित करो। 

 जिला कमेटी सदस्य नीतू शेखावत ने बताया कि जो कटऑफ विश्वविद्यालय वालो ने दी है उसमें बहुत ज्यादा संख्या में छात्र प्रवेश पाने में असमर्थ रहे है। ग्रामीण तबके के लोग जो आर्थिक स्थिति में निचली रेखा में आते है वो लोग अपने बच्चो को निजी महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं दिला सकते। क्योंकि निजी महाविद्यालयों की फीस बहुत ज्यादा है। इसलिए एसएफआई यह मांग करती है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और 12 वीं कक्षा में पास हुए सभी छात्र – छात्राओं को प्रवेश दिया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मांगे नहीं मानी तो छात्र संगठन एसएफआई प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। ज्ञापन देते समय,  पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष – विकास सैनी, साहिल जैदिया, विक्रम सिंह, छात्र नेता राकेश गढवाल, सुनीता बुगालीया, रिचा गुर्जर, आशीष ओला, अंकित चौधरी, विकास जैदिया, प्रदीप टोडी, ममता बजावा सहित एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment