राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का मुद्रा रथ रवाना
मोबाइल एटीएम भी लगा है रथ में
जिला परिषद सी ओ जवाहर चौधरी और पीआरओ हिमांशु सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झुंझुनूं, 30 सितंबर। बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के झुंझुनूं स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से जिले के ग्रामीण क्षेत्रें में वित्तीय साक्षरता ब़ढ़ाने के लिए वाहन “मुद्रा रथ” का लोकार्पण जिला परिषद झुंझुनू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। उन्होंने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और बताया कि यह मुद्रा रथ जिले के गाँव-गाँव कस्बों और शहर में वित्तीय साक्षरता का अलख जगाकर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा । इसके लिए मुद्रा रथ में एटीएम भी लगाया गया है। रथ के जरिए गाँव में चौपाल के दौरान आमजन को रथ में लगी स्क्रीन पर सरकार की ऋण तथा सामाजिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। अतिथियों ने बीआरकेजीबी की इस पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक जय राम जाट, एफएलसी राजवीर ऋृसह तथा क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । गौरतलब है कि वर्तमान में जिले में बैंक की कुल 94 शाखायें कार्यरत हैं जिनमें से अधिकतर शाखायें सुदूरवतइलाकों में आमजन को उत्कृष्ट बैंकिग सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं. बैंक द्वारा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्य मंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, एनआरएलएम, एनएलयूएम के तहत जिले में कार्यरत अन्य सभी बैंकों के मुकाबले अधिक ऋण वितरण कर उद्योग धंधो, महिला स्वयं सहायता समुहों तथा उद्यमियों को स्वरोजगार सृजन तथा आय संवर्धन में सहायता प्रदान की गई हैं. साथ ही किसानों की आय दुगनी करने के राष्ट्रीय अभियान के तहत कृषि आधारित गतिविधियों यथा एग्रो-फ़ूड एंड प्रोसेऋृसग, डेयरी, पशुपालन,किसान वाहन तथा अन्य कृषि गतिविधियों हेतु भूमिहीन मजदूरों, सीमांत, लघु किसानों, बुनकरों एवं दस्तकारों हेतु विभिन्न ऋण प्रदान किये जाते हैं।