राजस्थान बोर्ड ने की रीट परीक्षा स्थगित, नोटिस जारी

आरबीएसई ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 को स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा कर दी। बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के चलते 20 जून को प्रस्तावित रीट परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। वैसे पिछले कई दिनों से कोविड-19 की भयावह स्थिति को देखते हुए 20 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को स्थगित ही माना जा रहा था। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। सरकार भी पिछले कई दिनों से नई परीक्षा तिथि पर मंथन कर रही है। लेकिन गुरुवार को इसे टालने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान बोर्ड ने नोटिस में कहा है, ‘रीट 2021 परीक्षा पूर्व में 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली थी। जिसे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वंचित रहे अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए बदल कर अगली तिथि 20 जून 2021 की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी। क्योंकि अब 20 जून 2021 की परीक्षा भी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा नवीन तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। तदनानुसार रीट 2021 परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा।’

रीट आवेदन शुरू होने से पहले सर्टिफिकेट की वैधता पर फैसला संभव
रीट का सर्टिफिकेट भी सीटेट की तरह लाइफटाइम वैलिड किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने इस मसले पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है। वर्तमान में रीट के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 3 वर्ष है। 2015 से पहले इसकी वैधता 7 साल की थी। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सचिवालय में 4 घंटे तक शिक्षा विभाग की लंबित भर्तियों को लेकर बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज सचिवालय में शिक्षा विभाग की आयोजित बैठक में निजी शिक्षण संस्थान के मान्यता, रीट परीक्षा, कोर्ट के अध्याधीन भर्तियों, नए सेशन में विद्यालयों में आ रहे स्टाफ के दायित्वों, विभाग में विभिन्न पदोन्नतियों एवं कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के संबंध में चर्चा हुई।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोटासरा ने यह भी कहा कि सीटेट के सर्टिफिकेट की लाइफटाइम वैलिडिटी की गई है। इसे में एनसीटीई की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देश का विश्लेषण किया जा रहा है। अभी विभाग को एनसीटीई का पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने के बाद सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा और रीट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम करने को लेकर भी फैसला लिया जाएगा। विभाग चाहता है कि आगामी रीट के लिए फार्म रीओपन होने से पहले इस पर निर्णय कर लिया जाए।

डोटासरा ने बैठक में बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए रीट की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए। बताया जा रहा है कि अगले माह से आवेदन का लिंक रीओपन किया जा सकता है।

Leave a Comment