कोरोनाकाल में अगस्त का महीना सबसे बुरा गुजरा है। राजस्थान में शुरुआती पांच महीने तक कुल 42083 रोगी मिले थे…और अकेले अगस्त में ही करीब 42 हजार मरीज सामने आ गए। यही नहीं, इस दौरान देश में भी रिकॉर्ड 21 लाख संक्रमित बढ़े, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।
प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ, उनमें अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, कोटा, सीकर शामिल हैं। हालांकि, इस बीच राहत की बात ये है कि राजस्थान में रोगी दोगुने होने की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। अब यह 28 से बढ़कर 33 दिन हो गई है। देश की बात करें तो हर 21 दिन में रोगी दोगुने हो रहे हैं। रोगी बढ़ने के मामले में सबसे बुरा हाल भीलवाड़ा का है। यहां अगस्त में रोगी ढाई गुना बढ़ गए।उम्मीद भी है… क्योंकि इन जिलों में संक्रमण की रफ्तार धीमी रही
भरतपुर जिले में 31 जुलाई तक 3705 रोगी थे। अगस्त महीने में 2571 नए संक्रमित सामने आए। वहीं, पाली में 4100 के मुकाबले 2647, उदयपुर में 2500 की तुलना में 1305, धौलपुर में 2300 के मुकाबले 1227 और नागौर में 2450 रोगियों की तुलना में 1432 संक्रमित मिले।