रीट प्रमाण-पत्र की वैधता को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने कहा है कि पहले बीजेपी के शासन में राजस्थान में इसकी वैधता पांच साल थी। फिर इसे तीन साल कर दिया गया था। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में रीट प्रमाण-पत्र की वैधता तीन साल कर रखी है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा।
जयपुर में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर के विजिट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि रीट के सर्टिफिकेट की वैधता पर संकेत के मुताबिक इसकी वैधता बढ़ाने पर अभी विचार नहीं होगा।
वहीं अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टेट प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन कर दिया है, लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है।
परीक्षाओं में टकराव का एग्जामिन करवाया जायेगा
रीट परीक्षा के व्याख्याता परीक्षा के टकराव की बात पर उन्होंने कहा की इसे एग्जामिन करवा लिया जाएगा।
_________________________________________
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #churu #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर