राजस्थान : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म का फिर से बदला जाएगा रंग | JHUNJHUNU NEWS

फ़ाइल फोटो : शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म का रंग फिर से बदला जा सकता है। पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान स्कूली छात्रों के पोशाक का रंग बदला गया था। चार साल बाद गहलोत सरकार एक बार फिर से इसका रंग बदलने की तैयारी कर रही है। इस बार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक देने का ऐलान किया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म का कलर चेंज हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने पर डोटासरा ने कहा कि यह कमेटी का निर्णय होगा विद्यार्थियों को पोशाक का खर्च डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दिया जाये या फिर पोशाक के रूप में।

कोरोना महामारी को देखते हुए अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अभी स्कूल खोलने की कोई चर्चा नहीं है, क्योंकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। बच्चे सुरक्षित हैं यह पुख्ता होने के बाद ही स्कूल खोले जाने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण के लिए किए गए नवाचारों जैसे स्माइल प्रोजेक्ट, आओ घर में सीखें अभियान, ई-कक्षा, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन, हवामहल आदि की प्रशंसा करते हुए इन्हें अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

_________________________________________

#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana  #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़

Leave a Comment