राजस्थान: CORONA संक्रमण काल में जारी हैं ताबड़तोड़ ‘छापामार’ कार्रवाई

राजस्थान: CORONA संक्रमण काल में जारी हैं ताबड़तोड़ ‘छापामार’ कार्रवाई

जयपुर : बिना डिक्लेरेशन एवं बगैर एमआरपी के मेडिकल उपकरणों को बेचने की शिकायत पर विधिक माप विज्ञान विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। विभाग की टीम ने शुक्रवार को भी जयपुर शहर के अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कोरोना काल में अवैध रूप से चल रही गतिविधियों को देखकर टीम भी हैरान रह गई।
विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने शुक्रवार को जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में स्थित मैसर्स एस डी अग्रवाल टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड एवं आरएस एंटरप्राइजेज कालवाड़ रोड की जांच की गई, जहां बगैर एमआरपी एवं बिना डिक्लेरेशन के पल्स ऑक्सीमीटर के 5 हज़ार 353 नग, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 147 नग एवं इन्फ्रारेड थर्मामीटर के 46 नग पाए गए जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर लिया है।
विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा प्रदेश के अजमेर करौली एवं नागौर जिलों में 8 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 32 हजार 500 रुपए की पेनल्टी लगाई।
 
’पैकेट पर डिक्लेरेशन नहीं, लगाया जुर्माना’
टीम द्वारा अजमेर जिले में लखदातार किराना स्टोर, शंकर लाल तेल घानी एवं राम किराना स्टोर का निरीक्षण किया जहां पर दाल, जीरा, मसाला, आचार एवं ड्राई फ्रूट के पैकेट पर पीसीआर नियम के तहत आवश्यक डिक्लेरेशन तथा पैकर लाइसेंस नहीं मिला। इस वजह से प्रत्येक दुकानदार पर 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया।
इसी शहर में पूजा मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर पीसीआर नियम के तहत आवश्यक डिक्लेरेशन नहीं पाए जाने पर 2 हजार 500 रुपये की पेनल्टी लगाई।
 
विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा करौली जिले के हिंडौन सिटी में स्थित अनूप ट्रेडिंग कम्पनी पर राई के पैकेट पर पीसीआर नियम के तहत आवश्यक डिक्लेरेशन नहीं पाया गया जिसकी वजह से 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। नागौर जिले के डेगाना कस्बे में ओसवाल स्टोर पर किशमिश के पैकेट पर पीसीआर नियम के तहत आवश्यक डिक्लेरेशन नहीं पाए जाने पर 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया।
#jhunjhunuNews #Jhunjhunu #JhunjhunuNewz 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*