रेलवे के टेंडर के नाम पर व्यापारी से ठगी: आरोपी डेढ़ लाख का सामान लेकर फरार, दुकान पर ताला और मोबाइल भी बंद

सीकर के कोतवाली थाने में एक व्यापारी के साथ डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को रेलवे में टेंडर का काम करना बता कर करीब डेढ़ लाख रुपए का माल खरीद लिया। जिसके बदले आरोपी ने व्यापारी को तीन चेक दिए जो किसी दूसरे ही व्यक्ति के नाम पर निकले। अब आरोपी अपनी दुकान बंद करके गायब है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस लाइन के पास संचालित श्याम ट्रेडिंग कंपनी के घनश्याम अग्रवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर बताया है कि 7 जुलाई 2022 को राम मित्तल नाम का एक युवक उनकी दुकान पर आया जिसने रेलवे का टेंडर होना बताकर उसके लिए माल मांगा।

राम मित्तल ने अपना एड्रेस सीकर में हाउसिंग बोर्ड के पास होना बताया और अपना ऑफिस जयपुर रोड पर श्रीराम ट्रांसपोर्ट के सामने एक किराए की दुकान पर होना बताया। राम मित्तल ने 7 जुलाई को घनश्याम को एक निमंत्रण कार्ड भी भेजा जिसमें श्याम कोल्ड स्टोरेज नीमकाथाना का शुभारंभ होना लिखा था। इसके बाद 9 जुलाई को राम मित्तल ने घनश्याम से 147794 रुपए का माल अपने जयपुर रोड की ऑफिस पर मंगवाया।

दुकान के बाहर मित्तल सप्लायर का बैनर लगा हुआ था। राम मित्तल के ऑफिस में सेल्समैन राजेश शर्मा ने माल उतरवा लिया। सेल्समैन राजेश ने माल के बदले एक्सिस बैंक के तीन चेक दिए जिनमें किसी भी खाता धारक का नाम नहीं लिखा हुआ था।

राम मित्तल के कहने पर घनश्याम ने 12 जुलाई को वह चैक पैसे लेने के लिए अपने बैंक में जमा करवाए। जिसके बाद बैंक ने सूचना दी कि चैक पर जो साइन किए हुए हैं। वह अलग है। इसके बाद जब घनश्याम बैंक गया तो उसे पता चला कि खाते में कोई भी बैलेंस नहीं था और अकाउंट भी किसी ठंडीराम नाम का था। घनश्याम ने बताया कि राम मित्तल की जयपुर रोड वाली दुकान पर ताला लगा हुआ है। साथ ही उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। घनश्याम की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।