शहर के कपड़ा बाजार में अतिक्रमण को लेकर ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
झुंझुनूं.
झुंझुनूं शहर के कपड़ा बाजार के हाल बेहाल है। व्यापारियों की आपसी होड़ के चक्कर में सात फुट के रास्ते पर चार फुट तक के अतिक्रमण होते है। यहां पर पैदल राहगीर भी एक साथ एक जगह पर आमने-सामने आ जाए तो निकलने में परेशानी हो जाती है।
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर छह बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। दरअसल इस मामले में ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंकुर मोदी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसकी प्रति संभागीय आयुक्त तक भेजी गई है। मोदी ने बताया कि कपड़ा बाजार का रास्ता महज सात फुट चौड़ा है। इसमें भी दुकानदार अपने बैनर आदि लगाकर इस रास्ते पर चार फुट तक अतिक्रमण कर लेते है। जिससे बाजार में ग्राहक परेशान होते है। यह सब बैनर आपसी होड़ में लगाए गए है। यदि नगर परिषद इन्हें पाबंद कर दें तो बड़ी परेशानी से छुटकारा मिली सकता है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता। प्रशासन को बाजार के हाल के फोटो, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए है।