सम्प्रेषण गृह से फरार होता बाल अपचारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजकीय सम्प्रेषण गृह से बुधवार दोपहर 5 बाल अपचारी फरार हो गए। इसका पता लगने के बाद सम्प्रेषण गृह प्रबंधन CCTV फुटेज खंगाले। इनमें बच्चे दीवार फांदकर जाते हुए दिखाई दिए। बाद में इसकी रिपोर्ट सदर थाने में दी गई। पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल बे बताया कि सम्प्रेषण गृह के इंचार्ज विमलेश कुमार ने मामला दर्ज कराया कि दोपहर करीब 12.30 बजे 5 बच्चे सम्प्रेषण गृह से फरार हो गए। सम्प्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हुए इन बच्चों का फरार होने का पता एक बाल अपचारी की पेशी के दौरान चला।
सम्प्रेषण गृह प्रबंधन ने बच्चों की तलाश की और CCTV फुटेज भी खंगाले, जिसमें पांचों बाल अपचारी छत से कूदकर दीवार फांद कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए CCTV फुटेज भी देखें। सीआई खंडेलवाल ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए टीम लगाई हुई है।