लाेगाें की बढ़ती मांग काे देखते हुए रेलवे सादुलपुर से लाेहारू हाेकर झुंझुनूं सीकर हाेते हुए सुबह के समय जयपुर तक ट्रेन शुरू करेगा। रेलवे जीएम की ओर से रेलेव बाेर्ड काे यह प्रस्ताव भेजा गया है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा ताे जिले के लाेगाें काे सुबह के समय जयपुर जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।
रेलवे बाेर्ड काे भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन सुबह साढ़े पांच बजे सादुलपुर से चलकर दाेपहर सवा बारह बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दाेपहर 1 बजकर 25 मिनट पर चलकर सवा आठ बजे सादुलपुर पहुंचेगी। दरअसल सुबह के समय जयपुर के लिए झुंझुनूं जिले के यात्रियाें के लिए काेई काेई ट्रेन नहीं है। लाेग सुबह के समय जयपुर के लिए नियमित ट्रेन की मांग कर रहे है।
जनता की मांग काे देखते हुुए जयपुर में जीएम कार्यालय की ओर से रेलवे बाेर्ड काे सुबह के समय इस रूट पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस ट्रेन काे इंटरसिटी नाम दिया गया है।
सप्ताह में पांच दिन चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यानी साेमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार काे यह ट्रेन चलेगी।
तीन महीने ट्रायल रहेगा
इस ट्रेन काे तीन महीने ट्रायल के ताैर पर चलाया जाएगा। यदि यात्रीभार सही रहा ताे इस आगे और बढाया जाएगा।
यहां रहेगा स्टाॅपेज
इस ट्रेन के लाेहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, रतनशहर, झुंझुनूं, डूंडलाेद- मुकुंदगढ़, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढहर का बालाजी में स्टापेज रहेगा। यहां इस ट्रेन की टिकट मिल सकेगी। जिले में नूआं रेलवे स्टेशन पर इसका स्टाॅपेज नहीं रखा गया है।
इंटरसिटी ट्रेन लेकिन समय पैसेंजर से भी अधिक
इस ट्रेन काे झुंझुनूं से जयपुर तक पहुंचने में साढ़े चार घंटे का टाइम दिया गया है। जबकि अन्य ट्रेन जयपुर से झुंझुनूं में तीन घंटे में ही पहुंच रही है। एक्सप्रेस ट्रेन काे पैसेंजर का समय तय किया गया है। अधिक समय के कारण लाेगाें काे सुबह के समय जल्दी रवाना हाेने के बाद भी दाेपहर में जयपुर पहुंचा जाएगा। इस ट्रेन काे यात्रियाें की सुविधानुसार लाेहारू तक चलाकर जयपुर जल्द पहुंचाने वाला टाइम टेबल बनाना चाहिए।