दिनांक 10 /9/21 को साईंकालीन गस्त के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी ब्लैक कलर की बिना नंबरों की पलसाना कस्बे में रींगस की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो संदिग्ध लगने पर रोकने की कोशिश की तो घबराकर गाड़ी को इधर-उधर भगाने की कोशिश की जिसके आगे थाने की गाड़ी लगाकर मन थानाधिकारी व स्टाफ द्वारा मुश्किल से रोकी गई फिर भी गाड़ी को भगाने की कोशिश की तो गाड़ी की चाबी निकाल कर रोकी गई । गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे जिनसे पूछताछ की गई जो नशा शराब में होने की वजह से वाहन चालक को 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया व गाड़ी को जप्त किया गया।
गाड़ी के संबंध में पूछताछ की गई तो गाड़ी 3 दिन पहले चोरी कर गुढ़ा गोडजी से लाना पाया गया । जिसके संबंध में गुढ़ा गोडजी थाने पर मुकदमा नंबर 240 धारा 379 आईपीसी का दर्ज होना पाया गया । संबंधित थाने को सूचित कर आरोपीयान को गुढ़ा गोडजी थाने को सुपुर्द किया गया।