सूने मकाने से लाखों के जेवर-कपड़े ले गए चोर: लगातार तीसरे दिन चोरी, मंदिरों के बाद अब मकान को बनाया निशाना

Quiz banner
आमेट पुलिस थानान्तर्गत लगातर तीसरे दिन भी चोरी की वारदात, चोरो ने इस बार सुने मकान को बनाया निषाना।

राजसमन्द जिले के आमेट पुलिस थानान्तर्गत लगातार तीसरे दिन भी चोरी हुई है। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। जिलोला गांव में चोरों ने मदनलाल माली के सूने मकान को निशाना बनाते हुए घर से नकदी व समान चुराया है। जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, शादी के नए कपड़े समेत कीमती सामान की चोरी किए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि चोरों ने कितना सामान चुराया है मकान मालिक इन्दौर गए हुए हैं।

मकान के दरवाजे खुले होने पर पड़ोसी ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। घटना की सूचना के बाद आमेट पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मकान मालिक मदनलाल माली के बड़े भाई देवीलाल ने बताया कि उनका भाई अपने परिवार के साथ इंदौर में है। परिवार में शादी की तैयारी चल रही हैं। ऐसे में गहने, कपड़े और अन्य कीमती सामान की खरीदारी की गई थी। सुबह वह मकान की लाइट बंद करने के लिए पहुंचा तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और दरवाजा खुला हुआ था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि लाखों रुपए के सोने चांदी शादी के आभूषण, कीमती कपड़े और अन्य कीमती सामान चोर लेकर फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इससे पूर्व सोमवार को डूंगाजी का खेडा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर में चोर आभूषण चोरी कर ले गए थे। मंगलवार सुबह आसन चौराहे पर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर की दो दानपेटियों के ताले तोड़कर नकदी चुराने की वारदात सामने आई थी।

घर की अलमारी से चुराए जेवरात व नकदी।

घर की अलमारी से चुराए जेवरात व नकदी।

चोरी की वारदात के बाद बिखरा पडा समान।

चोरी की वारदात के बाद बिखरा पडा समान।