![]() |
(सूरजगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मनोज सिंह) |
जिला पुलिस इन दिनों अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक्शन मोड में है। सूरजगढ़ पुलिस ने बुधवार रात को गांव सेहीकला में अवैध रूप से शराब बेच रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने शराब के कार्टन भी जब्त किए हैं।
सूरजगढ़ पुलिस थानाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि मुखबिर से बुधवार रात को गांव सेहीकला की रोही में एक व्यक्ति के अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने लगा। इस पर पीछा कर उसको पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बुहाना निवासी मनोज सिंह बताया।
सात कार्टन किए जब्त, मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी से सात कार्टन देशी व अंग्रेजी शराब के जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बिना लाइसेंस के शराब बेचने पर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
_________________________________________
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू #Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #churu #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर