1.97 लाख के जाली नोट बरामद, 1 गिरफ्तार JHUNJHUNU NEWS

1.97 लाख के जाली नोट बरामद, 1 गिरफ्तार:खाड़ी देशों से शेखावाटी के रास्ते नकली नोट पहुंच रहे नागौर, ‘कचरा’ कोडवर्ड से चलाया जा रहा अवैध कारोबार
नागौर :  नकली नोट प्रकरण का एसपी अभिजीत सिंह ने किया खुलासा
1 लाख 97 हजार की नकली करेंसी के साथ एक युवक गिरफ्तार,गिरफ्त में आया युवक बुंदु खान है लाडनूं के सहरिया बास का निवासी,बुन्दू खान अपने रिश्तेदार रफीक खान से लाया था 3.5 लाख के नकली नोट
रफीक खान पहले से ही है एसओजी की गिरफ्त में,1.5 लाख रुपये की नकली करेंसी बुंदु खान खपा चुका था बाजार में,एक महीने चले डिकॉय ऑपरेशन के बाद मिली सफलता,डीडवाना ASP विमल नेहरा के सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी राजेन्द्र कमांडो की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
खाड़ी देशों से शेखावाटी के रास्ते जाली नोट नागौर पहुंच रहे हैं। नागौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के बड़े गिरोह के खुलासे का दावा किया है। पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क़रीब एक लाख 97 हजार रुपए के नकली नोट भी बरामद कर लिए हैं। बरामद सभी नकली नोट 2 हजार और 500 के हैं। ये पूरी कार्रवाई अजमेर रेंज IG एस सेंगथिर और नागौर SP अभिजीत सिंह की मॉनिटरिंग में लाडनूं CI राजेंद्र कमांडो द्वारा की गई है।
एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लाडनूं के शहरिया बास निवासी बुंदू खां पुत्र मुश्ताक खां कायमखानी गुरुवार रात को नकली नोट सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने डीडवाना रोड पर पुलिया के पास खड़े बुन्दू खां को पकड़ लिया। बुंदू खां वहां किसी को नकली नोटों की सप्लाई देने की फिराक में था। पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 लाख 50 हजार के नकली नोट आने वाले हैं, लेकिन बुंदू खां के पास से पुलिस को एक लाख 97 हजार के नकली नोट ही बरामद हुए। आशंका है कि पकड़े जाने से पहले ही करीब एक लाख 50 हजार के नकली नोट सप्लाई कर दिए गए थे।

Leave a Comment